उप्र : स्कूल बस खाई में गिरी, 12 से अधिक बच्चे घायल

asiakhabar.com | December 13, 2022 | 5:15 pm IST
View Details

बदायूँ (उप्र)। उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली बिसौली क्षेत्र में मंगलवार
सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गयी। इस दुर्घटना में 12 से अधिक
बच्चे घायल हो गए लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है।

आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों और स्थानीय नागरिकों ने दौड़कर बस के अंदर फसे
बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राहत कार्य
शुरू किया।
बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल बस में कमियां और उसके चालक की लापरवाही को हादसे का
जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे बिसौली
थाना क्षेत्र स्थित भटपुरा पिनेकल स्कूल की बस नौलीहराथपुर मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर
सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 12 बच्चों को चोटें आई हैं लेकिन
किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। बिसौली के उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के
साथ अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। बचाव और राहत कार्य लगातार चल रहे हैं। सभी
बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल बस में कमी और चालक की लापरवाही के आरोप की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *