गुवाहाटी। महावीर लचित बरफूकन की 400वीं जयंती गुरुवार को पूरे राज्य
के साथ राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में असम सरकार की पहल पर भव्य रूप से मनाया जा रहा है।
जयंती पर कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन की पहल के तहत गुवाहाटी के जालुकबाड़ी स्थित वीर
लचित बरफूकन उद्यान में एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राज्यपाल प्रो.
जगदीश मुखी महावीर लचित की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया
जाएगा। मूकाभिनय के अलावा शाम को दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम होगा। कामरूप (मेट्रो) जिला के
अतिरिक्त उपायुक्त लक्ष्यजीत दुवारा और अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम छेत्री ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि असम सरकार की पहल पर लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती के अवसर पर
वर्षभर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति ने फरवरी, 2022 में की थी। वहीं गत 18 नवंबर
से 25 नवंबर तक पूरे राज्य में सप्ताह भर चलने वाले विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये
जा रहे हैं।
इसके अलावा असम सरकार 23 नवंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी
आयोजित कर रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बुधवार को किया
था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।