ऋषिकेश। उत्तराखंड में हुए डेढ़ माह पूर्व अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद
चर्चा में आए वनन्तरा रिसोर्ट के पीछे बनी कैंडी फैक्टरी में रविवार की सुबह 9.30 बजे अचानक
आग लग गयी। इससे मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना फायर
कर्मचारियों के साथ उच्च अधिकारियों को दे दी गई जो मौके पर पहुंच रहे हैं।
रविवार की सुबह वनन्तरा प्रकरण के मुख्य आरोपित पुलकित गुप्ता की कैंडी फैक्टरी में भीषण आग
लग गई है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां ऋषिकेश और लक्ष्मण झूला से मौके पर पहुंचीं और आग
पर काबू पा लिया है। वनन्तरा रिसोर्ट के ठीक पीछे भाजपा से निष्कासित नेता और पूर्व दायित्वधारी
के पुत्र पुलकित गुप्ता की कैंडी फैक्टरी है। वनन्तरा प्रकरण के बाद यहां पीएसी तैनात की गई है।
रविवार सुबह रिसोर्ट के बाहर तैनात पीएसी को फैक्टरी वाले हिस्से में बैटरी के शार्ट सर्किट के चलते
धमाकों की आवाज सुनाई दी। पीएसी के जवान जब फैक्टरी वाले हिस्से में पहुंचे तो वहां भीषण आग
लग चुकी थी। दमकल दस्ते को मौके पर बुलाया गया।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला विनोद गुसाईं ने बताया कि पीएसी ने पुलिस को फैक्टरी वाले हिस्से में आग
लगने की सूचना दी, जबकि विवादों के घेरे में आए रिसोर्ट के बाद सरकार के आदेश पर बिजली का
कनेक्शन काट दिया गया था। फिलहाल प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का पता चला है।
टीम को मौके पर भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 18 सितंबर-2022 को वनन्तरा रिसोर्ट से अंकिता भंडारी के संदिग्ध
परिस्थितियों में स्थिति में गायब हो जाने के बाद उसकी गुमशुदगी 20 सितंबर को राजस्व चौकी में
दर्ज कराई गई थी। इसके पश्चात उक्त मामले को सिविल पुलिस के हवाले कर दिया गया था और
पुलिस ने वनन्तरा रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया गया है जिसकी जांच अभी चल रही है। आज फिर इसी रिसॉर्ट में आग लगने के बाद एक
बार फिर यह रिसोर्ट चर्चाओं में आ गया है।