हरियाणा में एक किलो हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

asiakhabar.com | October 23, 2022 | 5:29 pm IST
View Details

सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ
चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार
पर डिंग मोड़ क्षेत्र से राजस्थान निवासी दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक
किलोग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है । पकड़ी गई हेरोईन की कीमत पुलिस
करोड़ों में आंक रही है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान गुलाम नबी
उर्फ गमी पुत्र मुस्तफा खान निवासी भूरानपुरा व सद्धाम पुत्र यासीन खांन निवासी तलवड़ा झील
जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप मे हुई हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करोड़ों रुपए की
हेरोइन बरामदगी मामले में नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राम कुमार तथा सीआईए
डबवाली प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार पर आधारित पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही है।
उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहाक उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में एक
पुलिस टीम ने गश्त के दौरान डिंग मोड़ क्षेत्र में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान फतेहाबाद
की तरफ से आ रही बस में सवार होकर आए उपरोक्त दोनों नशा तस्कर बस स्टैंड डिंग मोड़ क्षेत्र में
उतर गए और जैसे ही उनकी निगाह पुलिस पार्टी पर पड़ी तो दोनों ने मौका से खिसकने का प्रयास
किया। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में
तलाशी ली तो उनके कब्जा से करोड़ों रुपए की एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि
गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ जिला के थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत
अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *