पीपीपी ने की राष्ट्रपति से फिल्म “थैंक गॉड” पर प्रतिबंध लगाने की मांग

asiakhabar.com | October 7, 2022 | 4:07 pm IST
View Details

जयराम

नई दिल्ली: पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पीपीपी) की राष्ट्रीय अध्यक्षश्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने फिल्म थैंक गॉड पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

पार्टी की ओर से जंतर मंतर पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए श्रीमती दीपमाला ने कहा कि इस फिल्म को तुरंत प्रतिबंधित किया जाए, क्योंकि इसमें अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक इन्द्र कुमार ने कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी का अपमान करते हुए उनके चरित्र को हास्यास्पद रूप में प्रस्तुत किया है जो कायस्थ समाज की ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्म “थैंक गॉड” में भगवान श्रीचित्रगुप्त जी के अपमान और हास्यास्पद रूप में प्रस्तुत किए जाने पर  पूरे कायस्थ समाज में रोष व्याप्त है और इसको लेकर हम सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हैं. इस फिल्म से पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. इसलिए इसको रिलीज़ होने से रोका जाए.

उन्होंने कहा कि अजय देवगन ने थैंक गॉड फिल्म में कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी के ऊपर जिस तरीके से अभद्र टिप्पणी की है और उनको हास्यास्पद और अपमानजनक रूप में प्रस्तुत किया है वह असहनीय है और इससे न केवल कायस्थ समाज बल्कि पूरे हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य अभिनेता अजय देवगन ने किया है। इसलिए हम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी सम्बंधित पक्षों से मांग करते हैं कि कि इस फिल्म को रिलीज़ होने से तुरंत रोका जाए और हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत होने से बचाया जाए. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 24 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ होने वाली है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *