देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,093 नए मामले

asiakhabar.com | September 9, 2022 | 5:34 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण
के 6,093 नए मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 4,44,84,729 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 214.55
करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 18 लोगों की मौत होने
से मृतकों की संख्य़ा 528121 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 6,768 लोगों के मुक्त होने
से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,06,972 हो गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में
3,16,504 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.87 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए
हैं।
देश में स्वस्थ होने की दर 98.7 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.11 प्रतिशत है और
मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए मामले सामने आने से संक्रमितों
का आंकड़ा बढ़कर 10803 हो गया है इसी अवधि में कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या
बढ़कर 6685335 हो गई है। इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या
70898 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 39 मामले बढ़े हैं जिससे अब राज्य में संक्रमण
के कुल मामले बढ़कर 7082 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7953080
हो गयी है। राज्य में छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 148280 हो गयी
है।
असम में नौ सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 2811 रह गयी है और इस वायरस से
ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 734033 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 8033 पर स्थिर है।
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1490
हो गई है। राज्य में अब तक 1318798 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर
9184 हो गया है।
गुजरात में 11 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1364 हो गयी है। इससे निजात
पाने वालों की संख्या 1259401 हो गयी है। इस महामारी से मृतकों की संख्या 11018 हो गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *