बीएसएफ ने राजस्थान में 25 किलो मादक पदार्थ बरामद किया, एक गिरफ्तार

asiakhabar.com | September 7, 2022 | 5:31 pm IST
View Details

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के बीकानेर में
अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 25 किलो प्रतिबंधित डोडा पोस्त बरामद किया है। इस कार्यवाही में एक
तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई।
बीएसएफ के मुताबिक, 114 बटालियन के जवानों ने खाजूवाला में नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध
कार की तलाशी ली। इस दौरान कार से लगभग 25 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा पोस्त
बरामद हुआ। बीएसएफ ने इसके साथ कार चला रहे एक शख्स पृथ्वीराज विश्नोई को भी गिरफ्तार
किया है।
जानकारी के मुताबिक इस पूरी कार्यवाही को खाजूवाला के 33 केजीडी पास नाकेबंदी के दौरान अंजाम
दिया गया। ड्रग्स के साथ कार को भी जब्त किया गया है। वहीं पकड़े गए तस्कर से आगे की
पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान और पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले
पदार्थों की तस्करी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। मगर सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने
इसे विफल करने में बड़ी सफलता भी पाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *