ऑस्ट्रेलिया की दूसरे वनडे में जिंबाब्वे पर बड़ी जीत, श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाई

asiakhabar.com | August 31, 2022 | 4:53 pm IST
View Details

टाउन्सविले (ऑस्ट्रेलिया)। मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट
प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने जिंबाब्वे को सस्ते में समेट कर दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
में बुधवार को यहां आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त
बनाई।
स्टार्क में 24 रन देकर तीन विकेट लिए और जिंबाब्वे के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाने में अहम भूमिका
निभाई। जिंबाब्वे इन शुरुआती झटकों से आखिर तक नहीं कर पाया और उसकी टीम 27.5 ओवर में
96 रन पर आउट हो गई। स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने 21 रन देकर तीन
और कैमरन ग्रीन ने सात रन देकर दो विकेट लिए। जिंबाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने
सर्वाधिक 29 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 14.4 ओवर में आठ विकेट पर 100 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ
से स्टीव स्मिथ ने नाबाद 47 और अलेक्स कैरी ने नाबाद 26 रन बनाये। डेविड वॉर्नर (13) और
कप्तान आरोन फिंच (एक) के जल्दी आउट होने के बाद स्मिथ और कैरी ने तीसरे विकेट के लिए 84
रन की अटूट साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला का पहला मैच 99 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट
से जीता था। तीसरा और अंतिम मैच इसी मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा।

बजरंग, विनेश विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम में
नई दिल्ली, 31 अगस्त (वेब वार्ता)। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट उन स्टार भारतीय पहलवानों
में शामिल हैं जिन्हें सर्बिया के बेलग्रेड में 10 से 18 सितंबर तक होने वाली विश्व सीनियर कुश्ती
चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम का चयन सोमवार और मंगलवार को लखनऊ और सोनीपत में साइ के प्रशिक्षण केंद्रों
में चयन ट्रायल के बाद किया गया। इस महीने की शुरुआत में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण
पदक की हैट्रिक पूरी करने वाली तोक्यो ओलंपियन विनेश महिला टीम का नेतृत्व करेंगी जबकि पुरुषों
की फ्रीस्टाइल टीम में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग और रवि दहिया तथा 2019 विश्व चैंपियनशिप
के रजत विजेता दीपक पूनिया होंगे। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग (65
किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) को ट्रायल से छूट दी गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *