जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि आदिवासी
समाज का आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनकी सरकार आदिवासी समाज के कल्याण के
लिए समर्पित भाव से काम कर रही है।
गहलोत ने ‘विश्व आदिवासी दिवस’ की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आदिवासी समाज की प्रकृति पूजक के रूप में अपनी एक खास पहचान है, जो
उनके गीत-नृत्य के माध्यम से प्रकट होती हैं। उनके लोकगीतों में प्रकृति से उनके लगाव की झलक स्पष्ट दिखाई
देती है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे प्रदेश के आदिवासी भाईयों ने समय-समय पर मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान दिए हैं।
आजादी के आंदोलन में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही अपनी मूल संस्कृति को संरक्षित रखने में
महती भूमिका निभाई है। आज वे हर क्षेत्र में अपनी क्षमता व योग्यता का उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे है।’’
मुख्यमंत्री के अनुसार, ‘‘राज्य सरकार आदिवासी समाज के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। उन्हें
समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ ही उनकी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास
किए जा रहे हैं।’’