नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों
(ईवी) का चलन बढ़ रहा है। केजरीवाल ने बुधवार को राजधानी में सात इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का
उद्घाटन करते हुए कहा कि बीते दो वर्ष में राजधानी दिल्ली में 60,846 ईवी वाहनों की बिक्री हुई है। उन्होंने कहा
कि राजधानी दिल्ली जल्द ही ईवी वाहनों की भी राजधानी बनेगी। केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2020 में जब दिल्ली
सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी बना रही थी तब नहीं पता था कि लोग ईवी वाहनों के प्रति इतनी रुचि लेंगे।
उन्होंने कहा कि लोगों का ईवी वाहनों की खरीद करना अच्छा संकेत है। इससे प्रदूषण में कमी आएगी और लोगों
का खर्च भी घटेगा।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले साल 25,809 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी। इस वर्ष अबतक के सात
महिनों में ही 29,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हो चुकी है। दिल्ली में कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों
की संख्या 9.3 फीसदी तक पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक संख्या दो पहिया वाहनों की है। केजरीवाल ने कहा कि
दिल्ली सरकार लगातार ईवी वाहनों की खरीद के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है और वाहनों के लिए चार्जिंग
स्टेशन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं वहां फास्ट
चार्जिंग और स्लो चार्जिंग की व्यवस्था की गई है। फास्ट चार्जिंग के लिए प्रति यूनिट 10 रुपये चुकाना होगा और
स्लो चार्जिंग के लिए प्रति यूनिट 3 रुपये चुकाना होगा।