नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के झंडेवालान इलाके में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यालय
को कथित रूप से उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह
जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान मध्य प्रदेश निवासी प्रिंस पांडेय (26) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अपराह्न 12 बजकर 41 मिनट पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति विहिप कार्यालय पहुंचा और
उसे उड़ाने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पांडेय वहां मिला और उसे हिरासत में ले
लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) श्वेता चौहान ने कहा, पांडेय शुक्रवार को फतेहपुर बेरी इलाके में रहने वाली अपनी मौसी
के साथ दिल्ली आया था। उसने दावा किया कि उसके गांव के एक परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया है और वह
इस बात से नाराज था कि कोई इसके बारे में कुछ नहीं कर रहा है। पुलिस ने कहा कि पांडेय ने दावा किया कि वह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का समर्थक है, लेकिन संगठन इस मामले में कुछ नहीं कर रहा है। उसने
पुलिस को बताया कि केवल अपनी शिकायत पर ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने ये धमकी दी थी। उपायुक्त ने
बताया कि पांडेय से पहाड़गंज पुलिस विशेष प्रकोष्ठ और विशेष शाखा के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि वह व्यक्ति सबसे पहले उदासीन आश्रम में आरएसएस
कार्यालय गया और उसके बाहर हंगामा किया। इसके बाद वह विहिप की दिल्ली इकाई के कार्यालय गया और वहां
भी हंगामा किया। बंसल ने कहा, ”उसने विहिप कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी।” पांडेय के आरएसएस समर्थक
होने के दावे को ”बकवास” करार दिया। प्रवक्ता ने कहा, ”क्या आरएसएस या विहिप का समर्थक इस तरह के कृत्य
में शामिल होगा?” बंसल ने घटना को सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इस मामले की गहन जांच की मांग
की।