बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम इंदिरा कैंटीन में परोसे गए खाने में कथित तौर पर कॉकरोच डालने वाले दो ऑटोरिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इन दोनों ड्राइवरों ने प्रचार पाने के लिए यह हरकत की थी।
पुलिस ने बताया कि हेमंत और देवराज दो अन्य लोगों के साथ शुक्रवार को कामाक्षीपालया स्थित इंदिरा कैंटीन भोजन करने गए थे। उन्होंने खाने में एक कॉकरोच ‘पाया’ और हंगामा कर दिया। उन्होंने खाना परोसने वालों को धमकी दी। साथ ही अन्य लोगों से भी खाना नहीं खाने को कहा। पुलिस ने बताया कि कैंटीन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से कथित तौर पर यह दिख रहा है कि हेमंत अपने साथ कॉकरोच लेकर आया था और उसे खाने में डाल दिया।
पुलिस के मुताबिक, देवराज कथित तौर पर यह बात जानता था, इसके बावजूद उसने हेमंत के दावे का समर्थन किया। नगर निकाय बृहत बेंगलुर महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने वीडियो फुटेज पुलिस को सौंप दिया और हेमंत तथा उसके दोस्तों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई। बीबीएमपी ही शहर में इस कार्यक्रम को संचालित कर रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने हेमंत और देवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे दोनों ऑटोरिक्शा चालक हैं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे प्रचार पाना चाहते थे। वे लोग किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं।