गुरदासपुर उपचुनाव मतगणना: विनोद खन्ना की सीट से कांग्रेस की बड़ी जीत, सुनील जाखड़ 1.93 लाख वोटों से विजयी

asiakhabar.com | October 15, 2017 | 2:04 pm IST

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का नतीजा आ चुका है। कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने 1.93 लाख वोटों से विजय हासिल की है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार स्वर्ण सुलारिया दूसरे स्थान पर और आप उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जाखड़ की जीत पर उन्हें बधाई दी है।
गुरदासपुर लोकसभा सीट दिवंगत नेता और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली हुई थी। 11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। नतीजे दोपहर 1 बजे तक घोषित कर दिये गए। ।
मतगणना लाइव अपडेट्स
193000 वोटों से जीते सुनील जाखड़
सुनील जाखड़ 170000 वोटों से आगे
कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ की जीत तय, 1,33000 वोटों से आगे
सुनील जाखड़ 1,08230 वोटों से आगे
सुनील जाखड़ जीत की ओर, 94,161 वोटों से आगे
सुनील जाखड़ 62 हजार वोटों से आगे, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को अब तक मिले 7062 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ 42718 वोटों से आगे
गुरदासपुर लोकसभा उपचुनावः काउंटिंग जारी, पहले राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ 14316 वोटों से आगे
अभी तक की गिनती में आम आदमी पार्टी को बहुत कम वोट
कांग्रेस के सुनील जाखड़ सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
पहले राउंड के बाद कांग्रेस आगे
वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। दोपहर 12 बजे तक नतीजे आने की उम्मीद
11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है. 2014 में इस सीट पर 70.03 फीसदी मतदान हुआ था.

गुरदासपुर संसदीय सीट में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियान, फतेहगढ़ चूरियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला शामिल हैं। 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरदासपुर के सुखजिंदरा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जबकि पठानकोट जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए पठानकोट के एसडी कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को मैदान में उतारा है तो बीजेपी ने कारोबारी स्वर्ण सलारिया और आम आदमी पार्टी ने मेजर जनरल सुरेश खजारिया पर दांव खेला है। 11 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2014 में इस सीट पर 70.03 फीसदी मतदान हुआ था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *