ढाका में बुधवार से पुरूष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। इसका पहला मैच भारत और जापान के बीच खेला जायेगा। एशिया कप के लिये दो पूल निर्धारित किये गये हैं। पूल ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं पूल बी में मलेशिया, कोरिया, चीन और ओमान को शामिल किया गया है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी में नये युग की शुरूआत हो रही है, क्यों कि रोलेंट ओल्टमेंस की बखार्स्तगी के बाद नये कोच जोर्ड मारिन के मार्गदर्शन में यह पहला टूनार्मेंट होगा।
ओल्टमेंस के चार साल के कार्यकाल में भारतीय हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में 12वें से छठे स्थान पर पहुंच गई थी। पिछली बार उपविजेता रही भारतीय टीम की कमान मिडफील्डर मनप्रीत सिंह के हाथ में है।
भारत का इरादा जीत के साथ आगाज करने का होगा। मनप्रीत ने कहा, शुरूआती मैच हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि हमें नर्वस हुए बिना लय हासिल करनी होती है। टीम के हौसले बुलंद है और हम इस चुनौती के लिये तैयार हैं।
उन्होंने कहा, हम इस टूनार्मेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम के रूप में उतरेंगे और हमारा लक्ष्य नंबर वन का दजार् बनाये रखने का होगा। भारत ने इस साल अजलन शाह कप में जापान को 4-3 से हराया था। भारतीय टीम जापान को हलके में लेने की गलती नहीं कर सकती जो समय समय पर जाइंट किलर साबित हुई है। उसने अजलन शाह कप में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया था।