मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर ब्रैड हॉग की मांग बढ़ती उम्र के बावजूद कम नहीं हुई है। 46 वर्षीय इस स्पिनर को बिग बैश लीग की टीम मेलबॉर्न रेनेगेड्स ने अगले एक वर्ष के लिए अनुबंधित किया है। पिछले सीजन में भी हॉग इसी टीम के लिए खेले थे।
हॉग ने कहा, मैं 50 वर्ष की उम्र तक खेलते रहना चाहता हूं। मैं सिर्फ खेलते रहना चाहता हूं, फिर टीम चाहे जो हो। जब तक मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, मेरे खेलते रहने की इच्छा है। मैं 50 वर्ष की उम्र तक खेलते रहना चाहता हूं।
पिछले कुछ महीनों से सर्जरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहने वाले हॉग ने कहा कि वो अपनी वापसी को लेकर उत्तेजित हैं। वो इस टीम के लिए पिछले सत्र यानी 2016-17 में खेले थे और एक बार फिर से वो अगले सत्र यानी 2017-18 में भी इस टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
ब्रैड हॉग ने वर्ष 2011 में टी20 लीग में अपना डेब्यू किया था। वो पहले पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलते थे और इस दौरान उन्हें फैंस के काफी सपोर्ट मिला। बीग बैश लीग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम में शामिल किया गया था वो क्रिकेट के इस प्रारूप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे जो अब तक एक रिकॉर्ड है।
हॉग दुनिया के कई लीग में खेल चुके हैं या फिर खेल रहे हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी वो खेल रहे हैं साथ ही वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने साथी खिलाड़ी शेन वॉर्न के साथ खेल चुके हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स का भी वो हिस्सा रह चुके हैं। ब्रैड हॉग वर्ष 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच खेलते ही आईपीएल में खेलने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गए थे और उस वक्त उनकी उम्र 44 साल थी। फिलहाल वो 46 वर्ष के हैं और इस उम्र में भी उन्हें कोई बड़ी इंजुरी नहीं है। हॉग ने कहा था कि वो टीम में वापसी को तैयार हैं।