थ्रेडिंग से पहले जान लें ये बातें, वरना बिगड़ सकता है आईब्रो का शेप

asiakhabar.com | April 30, 2024 | 3:01 pm IST

हर किसी के चेहरे पर अलग तरह की आईब्रोज की सेप अच्छी लगती हैं. किसी को मोटी आईब्रोज पसंद हैं, तो किसी को पतली. अगर आईब्रोज़ चेहरे के हिसाब से सही नहीं हैं, तो ये आपके लुक को खराब भी कर सकती हैं. इसलिए आईब्रोज को सही शेप देना बहुत ज़रूरी है. चेहरे की बनावट के अनुसार आईब्रोज़ की शेप तय करना चाहिए. अगर आप भी अपनी आईब्रोज़ को परफेक्ट शेप देना चाहते हैं, तो ब्यूटी पार्लर जाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. आइए जानते हैं कि ये जरूरी बातें क्या हैं. लंबे चेहरे के लिएअगर आपका चेहरा लंबा है, तो सीधी और लंबी आईब्रोज आपके लिए बेहतरीन चुनाव होगी. यह शेप आपके चेहरे की लंबाई को ऑप्टिकली कम करके दिखाती है, जिससे आपका चेहरा अधिक संतुलित और आकर्षक लगता है. गोल चेहरे के लिएअगर आपका चेहरा गोल है, तो आपके लिए थोड़ी ऊंची और धनुषाकार आईब्रोज परफेक्ट चॉइस हैं. इस तरह की आईब्रोज आपके चेहरे को लंबा और संकीर्ण दिखाने का काम करती हैं, जो गोल चेहरे की चौड़ाई को कम दिखाने में मदद करती हैं. यह न सिर्फ आपके चेहरे को अधिक बैलेंस्ड लुक देती हैं बल्कि आपके समग्र रूप में भी सुंदरता जोड़ती हैं. इसलिए, अगली बार जब भी आप थ्रेडिंग करवाने जाएं, धनुषाकार आईब्रोज के लिए कहें, जो आपकी खूबसूरती को और भी निखार देगी. अंडाकार चेहरे के लिएअंडाकार चेहरा, जिसे आदर्श चेहरे का आकार कहा जाता है, पर सभी प्रकार की आईब्रोज खूबसूरती से फबती हैं. चाहे आपकी आईब्रो सीधी हो, धनुषाकार या गोलाकार, हर स्टाइल इस चेहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है. चौकोर चेहरे के लिएचौकोर चेहरे वालों के जबड़े मजबूत और माथा चौड़ा होता है. ऐसे चेहरों पर गोल या धनुषाकार आईब्रोज खूब जचती हैं. ये आईब्रोज़ चेहरे की मजबूती को थोड़ा हल्का दिखाकर चेहरे को नरम और आकर्षक बनाती हैं. धनुषाकार या गोल आईब्रोज से चेहरे का कठोर लुक कम होता है और चेहरे पर एक संतुलित, मीठी मुस्कान आ जाती है, जिससे आपका पूरा लुक और भी सुंदर लगने लगता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *