
गर्मियों के मौसम में त्वचा पर पसीना, धूल और गंदगी जमा होने से एक्ने, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है। उस पर भी ऑयली स्किन वाले लोगों को यह दिक्कत ज्यादा होती है। ऐसे में कुछ फेस पैक का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को साफ और एक्ने-फ्री रख सकते हैं। यहां हम आपको गर्मियों में एक्ने से बचने के लिए 5 नेचुरल फेस पैक बता रहे हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाएंगे।
एक्ने से बचने के लिए 5 फेस पैक्स…
मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल फेस पैक
सामग्री:
, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
, 1 चम्मच गुलाबजल
, आधा चम्मच नींबू का रस
बनाने की विधि:
मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
फायदे:
, मुल्तानी मिट्टी त्वचा से एक्सट्रा ऑयल सोख लेती है।
, गुलाबजल स्किन को ठंडक देता है और पोर्स को टाइट करता है।
, नींबू का रस एक्ने-कॉजिंग बैक्टीरिया को खत्म करता है।
हल्दी और दही फेस पैक
सामग्री:
, 1 चम्मच हल्दी पाउडर
, 2 चम्मच दही
, आधा चम्मच शहद
बनाने की विधि:
हल्दी, दही और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें।
फायदे:
, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को रोकते हैं।
, दही स्किन को मॉइश्चराइज करता है और पिगमेंटेशन कम करता है।
, शहद त्वचा को नमी देता है और इन्फेक्शन से बचाता है।
एलोवेरा और नीम फेस पैक
सामग्री:
, 2 चम्मच एलोवेरा जेल
, 1 चम्मच नीम पाउडर
, 5-6 बूंदें टी ट्री ऑयल
बनाने की विधि:
सभी सामग्रियों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
फायदे:
, एलोवेरा स्किन को शांत करता है और रेडनेस कम करता है।
, नीम और टी ट्री ऑयल बैक्टीरिया को मारकर एक्ने को रोकते हैं।
ओटमील और शहद फेस पैक
सामग्री:
, 2 चम्मच ओटमील पाउडर
, 1 चम्मच शहद
, 1 चम्मच दूध
बनाने की विधि:
ओटमील को दूध और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद स्क्रब करते हुए धो लें।
फायदे:
, ओटमील डेड स्किन सेल्स हटाता है।
, शहद और दूध त्वचा को मुलायम बनाते हैं।
पपीता और बेसन फेस पैक
सामग्री:
, 2 चम्मच पपीते का पल्प
, 1 चम्मच बेसन
, आधा चम्मच हल्दी
बनाने की विधि:
सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
फायदे:
, पपीता स्किन के पोर्स खोलकर डेड सेल्स निकालता है।
, बेसन चेहरे की गंदगी साफ करता है।