सर्दियों में गोवा का सुहावना सफर

asiakhabar.com | January 2, 2022 | 4:07 pm IST

सर्दियों में अगर कहीं घुमने का मन करे तो गोवा से बेहतर विकल्प कहीं नहीं हो सकता। गोवा एक ऐसा स्थान है,
जहां आप जिंदगी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। यहां के लुभावने समुद्र तट आपमें एक नई ऊर्जा का संचार कर
देती है। यदि आप उन्मुक्तता पसंद करते हैं और अपने जीवनसाथी के साथ यादगार गुजारना चाहते हैं तो गोवा ही
बेहतर पर्यटन स्थल सिध्द होगा। गोवा भारत का एक ऐसा राय है जहां अनगिनत समुद्र तट हैं, जहां की स्वच्छंद
व उन्मुक्त लाइफ स्टाइल पर्यटकों को खींच लाती है।
वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी गोवा बहुत प्रसिध्द है। गोवा के इन समुद्र तटों पर आप समुद्र की लहरों पर वाटर
सर्फिंग, पैरासेलिंग, वाटर स्किइंग, स्कूबा डाइविंग, वाटर स्कूटर आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। विदेशी सैलानियों की
बहुतायत व लुभावने समुद्र तट का मस्त नजारा भारतीय पर्यटकों को भी सहसा गोवा आने को आमंत्रित करता है।
नवविवाहितों के हनीमून के लिए भी गोवा एक बढ़िया स्थान है। गोवा के कुछ प्रसिध्द समुद्र तट हैं दोला पाउला,
कैलेंगुट, अंजुना, आरामबोल, कोलवा, मीरामार, वागाटोर, अगोंडा आदि हैं, जिनसे होकर मांडवी, चापोरा, जुआरी,
साल, तालपोना और तीराकोल नामक छ: नदियां बहती हैं।
जाड़ो में गोवा की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। हरियाली की चादर ओढ़ने से यहां के समुद्रतटीय इलाके व
सड़के और भी खूबसूरत हो जाती है और ऐसे में गोवा की सड़कों पर अपने हमसफर के साथ लांग ड्राइव का मजा
ही कुछ और होता है। पणजी गोवा की राजधानी व एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। यहां की संकरी गलियां और
उनमें स्थित सुंदर चर्च पणजी को एक अलग ही खूबसूरती प्रदान करते हैं। यहां का चर्च ऑफ अवर लेडी इमेक्यूलेट,
लार्गो दा इग्रेजा, गोवा स्टेट म्यूजियम, जामा मस्जिद, दूधसागर फॉल, महालक्ष्मी मंदिर और मारूती मंदिर पर्यटकों
के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।
गोवा के ऐतिहासिक चर्च व खूबसूरत मंदिर भी पर्यटकों को गोवा में छुट्टियां बिताने को आमंत्रित करते हैं। गोवा के
ऐतिहासिक चर्चों में सेंट फ्रांसिस, ऑफ असीसी, होली स्पिरिट, पिलर सेमिनरी, सालीगांव, रकोल आदि चर्च है।
इसके अतिरिक्त सेंट काजरन चर्च, सेंट आगस्टीन टॉवर, ननरी ऑफ सेंट मोनिका तथा सेंट ऐरक्स चर्च भी प्रसिध्द
है। गोवा के प्रसिध्द मंदिरों में कामाक्षी, सप्तकेटेश्वर, श्री शांतादुर्ग, महालसा नारायणी, परनेम का भगवती मंदिर
और महालक्ष्मी मंदिर आदि हैं।
गोवा में कई संग्रहालय व अभयारण्य है। बोंडला अभयारण्य, कावल वन्य प्राणी अभयारण्य, कोटिजाओ वन्य प्राणी
अभयारण्य आदि प्रमुख है। इसके अलावा गोआ का अगुडा किला भी प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है। गोवा जाने
का सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है। इस मौसम में यहां बहुतायत में पर्यटक आते हैं। जून
से सिंतबर तक यहां बहुत अधिक वर्षा होती है इसलिए इस मौसम में यहां पर्यटक कम ही आते हैं। ईसाइयों की
बहुलता के कारण क्रिसमस के समय गोवा में बहुत सारे सांस्कृतिक आयोजन होते हैं, जिनका आनंद लेने के लिए
पर्यटक इस समय विशेष तौर पर गोवा आते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *