गलती से डिलीट हुए एसएमएस को वापस पाए

asiakhabar.com | August 11, 2021 | 5:59 pm IST

आजकल मोबाइल का सभी उपयोग करते हैं। यदि आपने मोबाइल की मैमोरी को खाली करने के लिए या
फिर भूलवश जरूरी एवं महत्वपूर्ण एसएमएस डिलीट कर दिये हैं। अब आप परेशान हो रहे हैं तो चिंता
मत कीजिए। आज हम आपको एक ऐसी तकनीक बताएंगे जिससे आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डिलीट
हुए एसएमएस को दोबारा पा सकते हैं। आपने अगर कंप्यूटर पर काम किया होगा तो आप जानते होंगे
की कंप्यूटर की फाइल डिलीट होने पर ट्रैश कैन में जाती है। बिल्कुल इसी प्रकार एंड्रॉयड मोबाइल से जब
आप कोई फाइल या मैसेज डिलीट करते हैं तो वह डिलीट होने के बाद भी कुछ समय के लिए मोबाइल
में रहते हैं। इसको वापिस लाने के लिए आप डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं।
एंड्रॉयड डेटा रिकवरी, फोन पॉ, डॉ फोन आदि ऐप इसके लिए आपकी मदद कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर
आपके मोबाइल को स्कैन करते हैं। फिर डिलीट हुए कन्टेट को खोज निकालते हैं। इसके साथ-साथ आप
मोबाइल के एसएमएस बैकअप ऐप से भी सुरक्षित रखकर सकते हैं। इसे आप फ्री डाउनलोड कर सकते
हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों के लिए आपके मैसेज स्टोर
करना कानूनन आवश्यक है। अतः कोई महत्वपूर्ण एवं जरूरी मैसेज जोकि कानूनन आपके लिए जरूरी हो
तो आप मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों से भी मांग सकते हैं पर इसके लिए जरूरी है कि आप उन्हें
वह पेपर्स दिखाएं जिसके अनुसार आपको वह मैसेज न्यायालय में पेश करने हैं। साथ ही पुलिस या दूसरी
कानूनी एजेंसियों के मांगने पर भी इन कंपनियों द्वारा डाॅटा देना जरूरी होता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *