पिछले साल वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डेस्करटॉप तथा लैपटॉप वर्जन शुरू किया था। बाद में इस
फीचर को विंडोज फोन तथा ब्लैसकबेरी यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया गया था। अब वॉट्सऐप ने
ऐपल यूजर्स के लिए भी लैपटॉप वर्जन शुरू किया है। ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टीम आइओएस में हुए
बदलावों की वजह से यह संभव हो सका है। अब ऐपल यूजर्स भी लैपटॉप पर अपना वॉट्सऐप मैसेंजर
चला सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे कैसे एक्टिवेट किया जा सकता है तथा किस प्रकार से उपयोग
कर सकते हैं…
-सबसे पहले अपने ब्राउजर पर ‘वेब डाॅट व्हाट्सएप डाॅट काॅम’ टाइप करिए तथा क्यू आर कोड आने का
इंतजार करिए।
-अब अपने फोन का वॉट्सऐप ऑन करिए और उसके सेटिंग मेनू में जाइए।
-हालांकि ऐसा करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपका वॉट्सऐप मैसेंजर अपडेट
हो।
-अब आप सेटिंग मेनू में से वॉट्सऐप वेब को चुनिए।
-ऐसा करते ही आपके आइफोन का कैमरा एक्टिवेट हो जाएगा। लैपटॉप में दिखाई दे रहे क्यूअआर कोड
को आप आइफोन के व्यूहफाइंडर से स्कैसन करिए। जैसे ही आप व्यू फाइंडर को लैपटॉप स्क्रीयन के
सामने ले जाएंगे, वह स्कैसनिंग शुरू कर देगा और ऐसा होते ही आपके वेब ब्राउजर में वेब वॉट्सऐप
एक्टिवेट हो जाएगा।
-इस वेब वॉट्सऐप को आप क्रोम, सफारी और फायरफॉक्सा में भी चला सकते हैं।
-वेब वॉट्सऐप फोन से कनेक्टत रहता है, इसलिए आपको इसे इस्तेीमाल करते समय यह सुनिश्चित
करना होगा कि आपका फोन ऑन रहे।