हैदराबाद। पूर्व विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन ने शुक्रवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हैदराबाद हंटर्स को तीसरे प्रीमियर बैडमिंटन लीग के फाइनल में पहुंचाया। मारिन ने सुन जी हुन को 13-15, 15-10, 15-9 से हराकर दिल्ली डैशर्स की की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने टीम के ट्रंप खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए हैदराबाद को दो अंक दिलाए।
शुक्रवार को पहला मैच मिक्स्ड डबल्स के रूप में हैदराबाद की सात्विक साईराज व पिया जेबदिआह की जोड़ी और दिल्ली की अश्विनी पोनप्पा व व्लादिमीर इवानोव की जोड़ी के बीच खेला गया। दिल्ली ने पहले सेमीफाइनल की शुरुआत शानदार की और पोनप्पा व इवानोव की जोड़ी ने इस गेम को 13-15, 15-10, 15-10 से जीत लिया।
दूसरा मैच दिल्ली के लिए ट्रंप गेम था, जो पुरुष सिंगल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद के साई प्रणीत ने दिल्ली के तिआन होवेई को 15-9, 15-8 से हरा दिया और हैदराबाद के लिए 1-0 की बढ़त हासिल की।