KKR ने गंभीर को नहीं किया रिटेन, ये बयान देकर किए इरादे साफ

asiakhabar.com | January 25, 2018 | 5:24 pm IST
View Details

नई दिल्ली। कोलकाता नाइड राइडर्स को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल का चैंपियन बनने वाले गौतम गंभीर को इस बार टीम ने रिटेन नहीं किया है। 27 जनवरी से खिलाड़ियों की नीलामी में होनी है। इससे पहले गंभीर अब एक मेंटर की भूमिका में किसी टीम से जुड़ना चाह रहे हैं।

इसे लेकर गंभीर ने कहा कि,’ साल 2011 मुझे याद है, शायद वो जनवरी का महीना था और मुझे आईपीएल की चिंता नहीं बल्कि ये चिंता थी कि मुझे वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाएगा या नहीं। केवल नीलामी के दिन ही मुझे थोड़ी उत्सुकता थी। अब सात साल बाद जिंदगी और क्रिकेट को लेकर मेरा नजरिया बदल चुका है। ‘

गंभीर ने कहा कि मैं अब करियर के ऐसे पड़ाव पर हूं, ‘जहां मैं युवा खिलाड़ियों के बतौर मेंटर काम करना चाहूंगा। अब फिर वो केकेआर, सनराइजर्स, दिल्ली या फिर किसी और टीम के साथ हो, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।

गंभीर ने कहा कि कोलकाता नाइडराइडर्स के साथ मेरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है। ‘ऐसे में इस सीजन में टीम की पर्पल जर्सी नहीं पहनना वाकई कठिन होगा। क्योंकि इस बार केकेआर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।’

इसे लेकर गंभीर का कहना है कि, ‘मेरे लिए केकेआर से अलग होना मुश्किल है। क्योंकि इस टीम ने मुझे खुलकर अपनी भावनाएं रखने का मंच दिया। बतौर कप्तान, बल्लेबाज या मेंटर मैं इस टीम के साथ काफी बेहतर ढंग से रह पाया। मगर इसके बाद भी मुझे केकेआर का फैसला मंजूर है। इसके पीछे जरूर कोई ठोस वजह होगी, जो उन्होंने मुझे बताई भी हैं, जिससे मैं संतुष्ट हूं।’

ऐसे में मेरे मन में केकेआर फ्रेंचाइजी के लिए कोई कड़वाहट नहीं है और मैं नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं। अब देखना है कि आगे क्या होता है।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *