INDvNZ: पोंटिंग को पीछे छोड़ विराट ने बनाया धांसू रिकॉर्ड, अब बस सचिन आगे

asiakhabar.com | October 22, 2017 | 5:18 pm IST

भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने करियर का 31वीं सेंचुरी लगाई। इस सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। विराट कोहली ने शतक लगाते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
हम आपको बता दें कि कोहली ने 200 वनडे मैच खेलने के बाद कई दिग्गज बल्लेबाजों का काफी पीछे छोड़ दिया है। बात चाहे रन बनाने की हो या एवरेज की, कोहली इन मामलों में सबको पछाड़ चुके हैं।
सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो इस शतक के साथ विराट दुनिया में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में नंबर दो पर पहुंच गए हैं। वहीं अगर वर्ल्ड के महानतम बल्लेबाजों के पहले 200 मैचों का विश्लेषण करें तो इस मामले में कोहली ही सबसे आगे हैं।
विराट कोहली 200 मैचों में 31 शतक जड़ चुके हैं। वहीं एबी डिविलियर्स ने इतने ही मैचों में 24 सेंचुरी लगाई थी। बात अगर सचिन तेंदुलकर-सौरभ गांगुली की करें तो इन्होंने 199 मैचों में 18 शतक जड़े थे।
कोहली फिलहाल 55.13 की औसत से 8,767 रन बना चुके हैं, जो सबसे अधिक हैं। इसके बाद 8520 रन के साथ एबी डिवियर्स का नंबर आता है। सौरव गांगुली इस लिस्ट में 7738 रन के साथ तीसरे नंबर पर आते हैं।
200 मैच खेलने के बाद सचिन से तुलना पर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से 200 मैचों के बाद तुलना की जाए तो विराट इस मामले में उनसे काफी आगे हैं। जहां सचिन ने 200 मैचों में 41.74 की औसत से 7305 रन बनाए। इस दौरान सचिन के बल्ले से 18 सेंचुरी निकले वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो विराट ने मैचों में 55.14 की जबरदस्त औसत से 8767 रन बनाए हैँ। विराट के बल्ले से इसके बीच 31 शतक निकले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *