नई दिल्ली। 23 दिन और 52 मैचों के बाद दुनिया को फीफा अंडर-17 विश्व कप में नया चैंपियन मिल गया।
पहली बार फाइनल खेल रहे इंग्लैंड ने कोलकाता में दर्शकों से खचाखच भरे विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में स्पेनिश टीम के खिलाफ रोमांच के चरम तक पहुंचे मुकाबले में दो गोल से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 5-2 से जीत दर्ज कर पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
स्पेनिश टीम एक बार फिर फाइनल का तिलिस्म तोड़ने में नाकाम रही और उसे चौथी बार भी उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा।
इंग्लैंड के लिए फिलिप फोडेन ने दो, जबकि रियान ब्रीवस्टर, मोर्गेन गिब्स व्हाइट व मार्क ने एक-एक गोल किया। स्पेन के लिए दो गोल सर्जियो गोमेज ने पहले हाफ में दागे। ब्राजील ने माली को 2-1 से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया।
नंबर गेम
-01 बार भारत ने फीफा के किसी वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी की। वह इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला पांचवां एशियाई देश बना। इससे पहले एशियाई देशों में चीन (1985), जापान (1993), दक्षिण कोरिया (2007) और संयुक्त अरब अमीरात (2013) में इसका आयोजन हुआ था
-01 खिलाड़ी बने जैक्सन थाउनाजोम भारत की ओर से फीफा विश्व कप में गोल दागने वाले
-03 मैच पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने वाली भारतीय टीम ने खेले पर कोई भी जीत नहीं पाई। इस दौरान उसने नौ गोल खाए
-01 बार इस वैश्विक टूर्नामेंट में दो यूरोपियन टीमों के बीच हुई टक्कर
-04 फाइनल था यह स्पेनिश टीम का। इससे पहले भी (1991, 2003 व 2007) तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा था
-06 गोल टूर्नामेंट में स्पेन के कप्तान अबेल रूइज ने किए। वह इस मामले में माली के लासाना के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे
-08 गोल कर गोल्डन बूट पर कब्जा किया इंग्लैंड के रियान ब्रीवस्टर ने
– 09वां देश बना इंग्लैंड यह ट्रॉफी जीतने वाला। नाइजीरिया पांच, ब्राजील तीन, घाना व मेक्सिको दो-दो, जबकि सोवियत संघ, सऊदी अरब, फ्रांस और स्विट्जरलैंड एक-एक बार यह खिताब जीत चुके हैं
-23 सर्वाधिक गोल इंग्लैंड की टीम ने सात मैचों में किए, जबकि छह गोल उसने खाए और टीम अंत तक अजेय रही
-16 गोल किए स्पेनिश टीम ने सात मैचों में और दस खाए। टीम को पहले और अंतिम मुकाबले में हार मिली
-179 गोल टूर्नामेंट में हुए जोकि एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन (1985 पहला विश्व, 172 गोल) के नाम दर्ज था।