नई दिल्ली। शनिवार का दिन भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्डन रहा। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने सिंगल्स में अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के दम पर अब महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु का मुकाबला हमवतन साइना नेहवाल से होगा।
पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में पिछली बार की चैंपियन मिशेल ली को हराया है। सिंधु ने पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में तो सिंधु ने एकतरफा जीत दर्ज की। उनके सामने मिशेल ली कहीं नहीं टिकी। भारतीय स्टार शटलर ने यह गेम 21-8 से जीत दर्ज की।
इससे पहले लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साइना नेहनाल ने भी महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचीं थी। साइना ने सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को 21-14, 18-21, 21-17 से हराया। भारतीय शटलर ने पहला गेम आसानी से जीत लिया था, लेकिन दूसरे गेम में स्कॉटिश खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और 21-18 से ये गेम जीत लिया। हालांकि, तीसरा मुकाबला भारतीय खिलाड़ी ने 21-17 से अपने नाम किया।
साइना ने 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था। मगर 2014 में चोट की वजह से वो इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाईं थी।