Asian Games Test Event : भारत ने जीते पांच स्वर्ण पदक

asiakhabar.com | February 16, 2018 | 3:39 pm IST
View Details

जकार्ता। भारतीय मुक्केबाजों ने गुरुवार को सम्पन्न एशियाई गेम्स की टेस्ट स्पर्धा में पांच स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीते। इंडिया ओपन के स्वर्ण पदकधारी मनीष कौशिक (60 किग्रा) ने लगातार दूसरी बार पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

पवित्रा (60 किग्रा) महिलाओं के ड्रॉ में भारत की एकमात्र स्वर्ण पदकधारी मुक्केबाज रहीं। तीन बार के किंग्स कप स्वर्ण पदक विजेता के श्याम कुमार (49 किग्रा), शेख सलमान अनवर (52 किग्रा) और आशीष (64 किग्रा) ने भी मनीष के साथ पीला तमगा हासिल किया।

पवित्रा ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने की शुरुआत की। उन्होंने थाईलैंड की निलावन तेचास्यूप को 5-0 से शिकस्त देकर पहला स्थान हासिल किया। के. श्याम कुमार ने मारियो ब्लासियूस काली को 4-1 से मात देकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

सलमान अनवर ने फिलीपींस के रोजेन लादोन को 5-0 से मात दी जबकि मनीष ने जापान के रेंतारो किमुरा को हराकर अपने-अपने वगोर् का स्वर्ण जीता। आशीष ने स्थानीय प्रबल दावेदार सुगर रे ओकाना को एकतरफा मुकाबले में पस्त कर पहला स्थान हासिल किया।

हालांकि शशि चोपड़ा (57 किग्रा) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पिछले महीने इंडिया ओपन की कांस्य पदकधारी शशि थाईलैंड की रतचादापोर्न साओतो से हारकर दूसरे स्थान पर रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *