2020 के लिेये पहली और आखिरी चेतावनी, बाद में मुझे दोष मत देना : अश्विन ने फिंच से कहा

asiakhabar.com | October 6, 2020 | 4:00 pm IST
View Details

अर्पित गुप्ता

दुबई। भारत और दिल्ली कैपिटल्स के आफ स्पिनर आर अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
के खिलाफ मैच में आरोन फिंच को रन आउट से बख्शने के बारे में कहा कि यह उन्हें पहली और आखिरी चेतावनी
थी और भविष्य में अगर वह क्रीज से बहुत बाहर निकलते हैं तो रन आउट के लिये उन्हें दोषी नहीं ठहराया जाये।
दिल्ली के खिलाफ सोमवार को आईपीएल के मैच में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिंच क्रीज से काफी बाहर थे
लेकिन अश्विन ने गिल्लियां बिखेरने की बजाय उन्हें बस चेतावनी दी। अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं साफ कर
देना चाहता हूं। 2020 के लिये पहली और आखिरी चेतावनी। मैं आधिकारिक रूप से कह रहा हूं और बाद में मुझे
दोषी मत ठहराना। वैसे आरोन फिंच और मैं अच्छे दोस्त हैं।’’ उन्होंने अपने ट्वीट में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग
और फिंच को टैग किया है। पिछले साल आईपीएल में अश्विन विवादों के घेरे में आ गए थे जब उन्होंने जोस
बटलर को इस तरह आउट किया था। कई क्रिकेटरों ने इसे खेलभावना के विपरीत बताया था। अश्विन जब किंग्स
इलेवन पंजाब से दिल्ली टीम में आये, तब पोंटिंग ने कहा था कि वह अश्विन को इस तरह से बल्लेबाज को आउट
नहीं करने देंगे। पोंटिंग और अश्विन ने यूएई में इस पर बात भी की। अश्विन ने जब फिंच को चेतावनी देकर छोड़
दिया तो पोंटिंग मुस्कुराते नजर आये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *