दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप तीस मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
भारत के अभियान की शुरुआत पांच जून को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी। इससे पहले भारत का पहला मैच दो जून को था, मगर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के तहत आईपीएल और किसी भी अंतरर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के बीच 15 दिन का अंतर हो चाहिए। इसके बाद भारत के पहले मैच की तारीख बदली गई।
दक्षिण अफ्रीका के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 9 जून को होगा। इसके बाद 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी। मगर भारत-पाकिस्तान के जिस सबसे बड़े मुकाबले का पूरी दुनिया को इंतजार रहता है। वो मैनचेस्टर में 16 जून को होगा। इसके बाद भारत 22 जून को अफगानिस्तान और 27 जून को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।
वहीं टीम इंडिया अपने आखिरी तीन मुकाबले मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून, बांग्लादेश के साथ 2 जुलाई और श्रीलंका के खिलाफ 6 जुलाई को लीड्स में खेलेगी। यहां राउंड रॉबिन लीग खत्म होगी। 2019 वर्ल्ड कप में देश देश हिस्सा ले रहे हैं। जिनके बीच सिंगल लीग फॉर्मेट के आधार पर मैच खेले जाएंगे।
अगर भारत अंक तालिका में पहले या चौथे स्थान पर रहती है तो वो ओल्ड ट्रैफर्ड में 9 जुलाई को होने वाला पहले सेमीफाइनल खेलेगी। वहीं अगर टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहती है तो वो 11 जुलाई को एजबेस्टन में होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा।
भारत दो बार क्रिकेट का विश्व चैंपियन बन चुका है। 1983 में जहां कपिल देव की कप्तानी में भारत ने ये खिताब हासिल किया था। वहीं दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए भारत को 28 साल का इंतजार करना पड़ा। 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने घर में ये दोबारा ये करिश्मा कर दिखाया है। मगर 4 साल बाद भारत अपना ताज बचाने में नाकाम रहा। ऐसे में इस बार कोहली की टीम इंडिया की इस पर नजर होगी।
भारत के मैच ( 2019 वर्ल्ड कप)
-जून 5 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, साउथैम्पटन
-जून 9 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, ओवल
-जून 13 विरुद्ध न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर
-जून 16 विरुद्ध पाकिस्तान, मैनचेस्टर
-जून 22 विरुद्ध अफगानिस्तान, साउथैम्पटन
-जून 27 विरुद्ध वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर
-जून 30 विरुद्ध इंग्लैंड, बर्मिंघम
-जुलाई 2 विरुद्ध बांग्लादेश, बर्मिंघम
-जुलाई 6 विरुद्ध श्रीलंका, लीड्स