हाल-ए-दिल्ली ऐसा ही रहा तो कैसे होगा IND-SL टेस्ट

asiakhabar.com | November 10, 2017 | 4:00 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का कहर जारी है। आम जनता को राहत देने के लिए ऑड-इवन योजना चालू की जा रही है। वहीं खेल प्रेमी भी चिंतित हैं।

प्रदूषण के कारण 19 नवंबर को राजधानी में होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन को रद्द करने की मांग की जा रही है। दो से छह दिसंबर तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में ही भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला होना है।

हालांकि बीसीसीआई को उम्मीद है कि तब तक यहां का मौसम ठीक हो जाएगा और इस मैच को बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी।

दौरे की शुरुआज तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी जिसका पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। इस दौरे पर श्रीलंका की टीम को विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 वन-डे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष व दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सीके खन्नाा से जब पूछा गया कि क्या राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्र में पड़ रहे स्मॉग के कहर का असर यहां होने वाले दूसरे टेस्ट पर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि हमें कुछ सप्ताह में मौसम ठीक होने की आशा है।

सरकारी एजेंसियां और मौसम विभाग ने भी इस तरह का अनुमान जताया है। फिलहाल बीसीसीआई में मैच स्थानांतरण को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *