क्राइस्टचर्च। ईश सोढ़ी और नील वेगनर की जुझारू बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ करवा लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर 19 साल बाद (1999) पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की। कीवी टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया। टिम साउदी मैन ऑफ द मैच और ट्रेंट बोल्ट मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने जब 124.4 ओवरों में 8 विकेट पर 256 रन बनाए थे तब मैच ड्रॉ के रूप में खत्म कर दिया गया। मेजबान टीम ने अंतिम दिन 42/0 से आगे खेलना शुरू किया और स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसी स्कोर पर मेजबान टीम को दो झटके दिए। टॉम लाथम ने 83 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन घरेलू टीम ने 93.2 ओवरों में 219 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवाया तो उस पर हार का खतरा मंडराने लगा।
इसके बाद ईश सोढ़ी (56) और वेगनर (7) ने आठवें विकेट के लिए 31.2 ओवरों तक मेहमान गेंदबाजों का सामना किया। इस दौरान इन्होंने रन भले ही ज्यादा नहीं बनाए लेकिन विकेट बचाए रखकर मेहमान टीम को जीत से वंचित कर दिया। वेनगर 103 गेंदों में 7 रन बनाने के बाद रूट के शिकार बने और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। सोढ़ी 168 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे।
संक्षिप्त स्कोर :
इंग्लैंड : 307 और 352/9 घोषित।
न्यूजीलैंड : 278 और 256/8 (124.4 ओवर में)।