अस्ताना। भारतीय मुक्केबाज सुमित ने बुधवार को इलोर्डा कप के दूसरे दिन 86 किग्रा वर्ग में शानदार जीत हासिल करते हुए कांस्य पदक पक्का किया। सुमित ने मेजबान कजाकिस्तान के बेकजात तंगतर के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और अपनी ताकत एवं सटीकता का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत हासिल की। दूसरी ओर, 51 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में, जोरम मुआना कजाकिस्तान के दरियान कुलझाबायेव के खिलाफ 4-1 के विभाजित फैसले से विजयी हुए। मुआना अब गुरुवार को क्वार्टरफाइनल में टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता साकेन बिबोसिनोव से भिड़ेंगे।
अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में, शिवेंदर कौर (50 किग्रा) ने बहादुरी से मुकाबला किया लेकिन कजाकिस्तान की गुलनार तारापबे के खिलाफ 1-4 से हार गयीं। सोनिया लाठर (57 किग्रा) को कजाकिस्तान की ग्रेफेयेवा विक्टोरिया के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। पूनम (60 किग्रा) एक करीबी मुकाबले में उलझी रहीं, लेकिन अंतत: कजाकिस्तान की इसायेवा शखनाज के खिलाफ 2-3 के मामूली अंतर से हार गयीं। संजय (80 किग्रा) क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के खबीबुल्लाव तुराबेक जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध 0-5 से हार गये।
चार भारतीय मुक्केबाज गुरुवार को अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले लड़ने के लिये रिंग में उतरेंगे। पुरुष मुक्केबाजों में, पुखाराम किशन सिंह (54 किग्रा) कजाकिस्तान के दौलत मोल्दाशेव से भिड़ेंगे, जबकि आशीष कुमार (57 किग्रा) थाईलैंड के सुकथेट सरावुत का मुकाबला करेंगे। हेमंत यादव (71 किग्रा) कजाकिस्तान के तलगत शाइकेनोव से आमने-सामने होंगे। महिला वर्ग में शिक्षा (54 किग्रा) अपने अंतिम-8 मुकाबले में कजाकिस्तान की जैना शेकेरबेकोवा से भिड़ेंगी।