मैनचेस्टर। विश्वकप में अबतक अपराजित चल रही न्यूजीलैंड जब शनिवार को
वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में उतरेगा तो उसकी नजरें अपनी लय बरकरार रखते हुए
सेमीफाइनल का दावा पुख्ता करने पर होगी।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड की टीम इस विश्वकप में अबतक एक भी मुकाबला
नहीं हारी है। टूर्नामेंट में उसने पांच मुकाबले खेले हैं जिनमें से चार मुकाबलों में उसे जीत हासिल हुई है
जबकि भारत के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण धुल गया था। कल विश्व कप में श्रीलंका ने नंबर
एक इंग्लैंड को हराकर जैसा उलटफेर किया है उसे देखते हुए न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में सावधान
रहना होगा।
न्यूजीलैंड के नौ अंक हैं। वेस्टइंडीज के पांच मैचों में एक जीत, तीन हार और एक रद्द परिणाम के साथ
तीन अंक हैं तथा वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। विंडीज को मुकाबले में बने रहने के लिए
अपने शेष चारों मैच जीतने होंगे। एक भी हार उसका खेल बिगाड़ देगी।
एक तरफ जहां न्यूजीलैंड ने अबतक पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है वहीं वेस्टइंडीज की टीम
इस विश्वकप में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही है। विंडीज ने एकमात्र मुकाबला पाकिस्तान के
खिलाफ जीता था जबकि न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को
पराजित किया है।