नई दिल्ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधु ने तीसरी वरीय रत्चानोक इंतानोन को सीधे गेमों में हराकर लगातार दूसरी बार 350000 डॉलर इनामी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई।
गत चैंपियन और ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने सीरी फोर्ट में देर रात खत्म हुए सेमीफाइनल मुकाबले में आक्रामक खेल दिखाते हुए पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की इंतानोन को 48 मिनट में 21-13, 21-15 से पराजित किया। इंतानोन के खिलाफ सिंधु की यह लगातार दूसरी और सात मैचों में कुल तीसरी जीत है, जबकि चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
फाइनल में उनका सामना अमेरिका की 5वीं वरीय बेईवेन झेंग से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में हांगकांग की छठी वरीय च्युंग यी को हराया। दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी बेईवेन ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी च्युंग यी को 63 मिनट में 14-21, 21-12, 21-19 से हराया।