शर्मनाक हार पर बोले शिखर धवन- यह बुरा दिन था और हमने खराब खेला

asiakhabar.com | January 15, 2020 | 2:14 pm IST
View Details

मुंबई। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि मध्यक्रम में लगातार चार
विकेट गंवाने के कारण भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट
से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के हिस्से जो आया, उससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा तो भारतीय टीम
के हिस्से ऐसे रेकॉर्ड आए हैं जिन्हें टीम दोबारा देखना नहीं चाहेगी। धवन ने मैच के बाद कहा, ‘हमने उन 10-15
ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाए वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम
मैच में पिछड़ गये और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की।’ बता दें कि यह वनडे इतिहास में तीसरा
मौका है जब कोई टीम 250 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीती है। धवन से
पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है? उन्होंने कहा,
‘देखिए, यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी
बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था।’ उम्मीद थी कि भारतीय कप्तान इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन के घर
में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, लेकिन कोहली सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।
मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। शिखर धवन (74) और
लोकेश राहुल (47) को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर सके और
49.1 ओवरों में 255 रनों पर ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और
आरोन फिंच (नाबाद 110) की बेहतरीन साझेदारी से यह आसान सा लक्ष्य 37.4 ओवरों में बिना कोई विकेट
खोए हासिल कर लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *