वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर जुर्माना

asiakhabar.com | March 16, 2021 | 5:44 pm IST
View Details

दुबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिये
श्रीलंका पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। श्रीलंका के हरफनमौला धनुष्का गुणतिलका को भी
मैच में निकोलस पूरन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई गई।
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया। श्रीलंका की टीम निर्धारित समय में दो
ओवर पीछे रह गई थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की
आचार संहिता के तहत खिलाड़ियों पर धीमी ओवर गति के लिये प्रति ओवर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
इसके अलावा आईसीसी पुरूष विश्व कप सुपर लीग खेलने की शर्तों के तहत धीमी ओवर गति में हर ओवर पर एक
अंक का दंड भी मिलता है। श्रीलंका पर दो अंकों का दंड लगाया गया है।’’

गुणतिलका को इसी मैच में आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। बयान में कहा गया,
‘‘गुणतिलका को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में
आउट होने वाले बल्लेबाज को उकसाने वाली भाषा, हरकत या हाव भाव के प्रयोग से संबंधित है।’’ आईसीसी ने
कहा, ‘‘इसके साथ ही गुणतिलका के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया।’’ यह घटना
वेस्टइंडीज की पारी के 35वें ओवर की है जब पूरन के आउट होने पर गुणतिलका ने अपशब्दों का प्रयोग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *