कोलकाता। रूस में अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप की इनामी धनराशि 12 फीसद बढ़ाकर 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2603 करोड़ रुपये) कर दी गई है। शुक्रवार को यहां हुई फीफा काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
2014 के संस्करण के लिए इनामी धनराशि 358 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2329 करोड़ रुपये) थी। फीफा अध्यक्ष गियानी इंफेंटिनो की अगुआई में हुई इस बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। काउंसिल ने 2026 के विश्व कप के लिए बोली लगाने के नियम बनाने के फैसले में भी सुधार किया है।
काउंसिल के ब्यूरो ने इस साल छह सितंबर को इस बारे में निर्णय लिया था। काउंसिल ने बोली मूल्याकंन टास्क फोर्स के सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा की। बोली लगाने के नियमों के मुताबिक टास्क फोर्स में लेखा व अनुपालन कमेटी और गवर्नेंस कमेटी के चेयरपर्सन होने चाहिए। इस मामले में टोमेच वेसेल और मुकुल मुद्गल हैं।
काउंसिल ने फीफा की सामाजिक विकास संबंधी गतिविधियों के लिए फीफा फाउंडेशन की स्थापना की घोषणा की। फीफा फाउंडेशन 2018 की पहली तिमाही तक परिचालन शुरू कर देगा और इसमें प्रारंभिक रूप से फीफा अध्यक्ष और फीफा परिषद के दो सदस्य शामिल होंगे।
बाद में फीफा की ओर से फुटबॉल और समाज के अन्य क्षेत्रों से विशिष्ट लोगों की नियुक्ति की जाएगी, जो फाउंडेशन बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य के रूप में शामिल किए जाएंगे।
अंडर-20 महिला विश्व कप फ्रांस में-
काउंसिल ने फ्रांस में अगले साल पांच से 24 अगस्त तक फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप, उरुग्वे में 13 नवंबर से एक दिसंबर तक अंडर-17 महिला विश्व कप, संयुक्त अरब अमीरात में 12 से 22 दिसंबर तक फीफा क्लब विश्व कप और 2019 में फ्रांस में सात जून से सात जुलाई तक फीफा महिला विश्व कप के आयोजन को मंजूरी दी।
बैठक में तय किया गया कि महिलाओं के पेशेवर फुटबॉल के लिए इंटरनेशनल मैच ट्रांसफर सिस्टम को अगले साल एक जनवरी से लागू किया जाएगा। इसी तरह 1960 से 2004 के बीच हुए इंटर कांटिनेंटल कप जीतने वाली सभी यूरोपीय और दक्षिण अमेरिकी टीमों को क्लब विश्व चैंपियन के तौर पर मान्यता प्रदान की जाएगी।