नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ ने हाल ही में विराट
कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर अपनी राय रखी। गायकवाड़ ने कहा कि कोहली के पास भारतीय क्रिकेट
के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उन्होंने कहा कि कोहली की टीम के पास बैलेंस है और विश्वस्तरीय खिलाड़ी इस
टीम का हिस्सा हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए गए एक खास इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इसमें भारतीय
टीम में आए सकारात्मक बदलाव और कप्तान के लिए जरूरी चीजें शामिल थीं। विराट कोहली की कप्तानी में
भारतीय टीम ने कुल मिलाकर शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन हालिया कुछ वक्त में टीम ने अपेक्षित परिणाम
हासिल नहीं किए। इस बारे में गायकवाड़ ने कहा कि कोहली के पास बेस्ट टीम है। उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे
पूछें तो कोहली के पास भारतीय क्रिकेट इतिहास की संभवत: सबसे अच्छी टीम है। बोलिंग, बैटिंग और बैलंस सब
शानदार है। अब तक हमारे पास तेज गेंदबाज नहीं होते थे। हमारे पास करसन (घावरी), रोजर बिनी, किपल देव
जैसे बोलर थे लेकिन वे आपको हर बार मैच नहीं जितवा सकते थे। आज आपके पास अच्छी पेस बैटरी है और वे
आपके लिए मैच जीत रहे हैं।' कप्तानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह समय की बात है। जब सचिन
तेंडुलकर ने कप्तानी छोड़ी तो मैंने उनसे बात की थी। सचिन ने कहा था कि जब वह 110 परसेंट दे रहे हैं तो
बाकी खिलाड़ी ऐसा क्यों नहीं कर सकते।' 67 वर्षीय इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर हमें
समझना चाहिए कि हर खिलाड़ी अलग होता है। आप 110 पर्सेंट दे सकते हैं लेकिन अन्य खिलाड़ी 90-95 पर्सेंट
ही दे सकते हैं। उसे 100 पर्सेंट तक कैसे लेकर आना है इस पर काम करने की जरूरत होती है।' विराट ने 2014
में धोनी से टेस्ट टीम की कमान संभाली। और 2017 में सीमित ओवरों की कप्तानी भी विराट के हाथ में आ
गई। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन 2017 की चैंपियंस
ट्रोफी के फाइनल में, 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार से उनके रेकॉर्ड पर असर पड़ा है। कोहली को
टीम में लगातार बदलाव करते रहना पसंद है। इस पर गायकवाड़ का कहना है कि कोहली को यह समझने की
जरूरत है कि कएक कप्तान को यह जानना बहु जरूरी है कि अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाया
जाए।