वर्स्टापेन तुर्की ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र में सबसे तेज रहे

asiakhabar.com | November 13, 2020 | 5:10 pm IST
View Details

इस्तांबुल। रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन ने शुक्रवार को तुर्की ग्रां प्री के लिये पहले
अभ्यास सत्र में शुक्रवार को सबसे तेज समय निकाला जबकि अन्य ड्राइवर फिसलन भरे ट्रैक पर जूझते रहे जिसका
इस्तेमाल 2011 के बाद से फार्मूला वन रेस के लिये नहीं किया गया है। इस्तांबुल पार्क सर्किट पर नयी एस्फाल्ट
की सतह बिछायी गयी है जिस पर ग्रिप बनाना बहुत मुश्किल हो रहा है। ठंड ने इसे और मुश्किल कर दिया जिससे
ड्राइवर काफी सतर्क थे जिनके लैप में उम्मीद की तुलना में 10 सेकेंड की कमी रही। वर्स्टापेन ने कहा, ‘‘यह बर्फ
पर रेस लगाने जैसा था।’’ नीदरलैंड का यह ड्राइवर अपने साथी एलेक्सजैंडर एलबन से .24 सेकेंड और फेरारी के
ड्राइवर चार्ल्स लेकर्क से .43 सेकेंड आगे रहा। चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे लुईस हैमिल्टन 15वें स्थान पर
रहे, लेकिन मर्सिडीज के ड्राइवर ने कोई जोखिम नहीं लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *