मोनाको, 10 नवंबर (वेबवार्ता)। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की ओर से मिलने वाले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार के लिए उसेन बोल्ट के साथ-साथ मो फराह का नाम भी नामांकित हुआ है, वहीं महिला वर्ग की सूची में और इलेन थॉम्पसन का नाम शामिल है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जमैका के दिग्गज धावक बोल्ट पहले ऐसे एथलीट हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार ओलम्पिक खेलों में पुरुषों की 100 मीटर रेस और 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है। इन दोनों स्पर्धाओं में वह विश्व रिकॉर्ड धारक भी हैं।
बोल्ट का नाम पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट सूची में शामिल किया गया है, जिसकी घोषणा बुधवार को की गई। इस सूची में ओलम्पिक खेलों में 5,000 और 10,000 मीटर रेस में दो बार जीत हासिल करने वाले ब्रिटिश एथलीट फराह और 400 मीटर रेस में दो बार ओलम्पिक चैम्पियन अफ्रीका के वाइडे वान नीकर्क भी शामिल हैं।
महिला वर्ग की सर्वश्रेष्ठ एथलीट की सूची में जमैका की धाविका थॉम्पसन का नाम है। उन्होंने रियो ओलम्पिक में 100 मीटर और 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता था। उनके अलावा, इस सूची में इथोपिया की अल्माज अयाना और पोलैंड की अनीता वोदारजेक का नाम भी शामिल है। दोनों वर्गो में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट की घोषणा अगले माह दो दिसम्बर को मोनाको में आयोजित होने वाले समारोह में होगी।