नई दिल्ली। भारत के दो शानदार शूटर्स ने ISSF वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक दिलाकर अच्छी शुरुआत की है। जीतू राय और हीना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
जीतू-हीना ने 483.4 अंकों के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। फ्रांस के गोबरविले और फॉकैट ने 481.1 अंकों के साथ रजत और चीन के काई और यांग ने कांस्य पदक जीता। जीतू-हीना का मिक्स्ड टीम इवेंट में यह तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता है।
कर्णीसिंह शूटिंग रेंज में इस वर्ल्ड कप में भारत की 2 टीमें उतरी हैं। एक-एक टीम राइफल और पिस्टल स्पर्धा में। पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय और हीना सिद्धू भारत ने मिश्रित टीम का प्रतिनिधित्व किया। जबकि एयर राइफल स्पर्धा में दीपक कुमार और मेघना भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनसे भी गोल्ड की उम्मीदें होंगी।
जीतू राय जहां कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता हैं। सिद्धू भी पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता हैं। इन दोनों ने तीसरी बार मिलकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।