सेविले। स्पेन ने बढ़त बनाने के बाद गोल करने के कई मौके गंवाए जिसके बाद पोलैंड ने रॉबर्ट
लेवानदोवस्की के गोल की बदौलत यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप मैच में टीम को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।
फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लेवानदोवस्की ने दूसरे हाफ में 54वें मिनट में गोल दागकर पोलैंड की यूरो
2020 के अगले दौर में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है।
स्पेन ने अल्वारो मोराटा के 25वें मिनट में दागे गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद टीम ने गोल करने
के कई मौके गंवाए जिससे टीम पर टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
पोलैंड की टीम अगर इस मुकाबले में हार जाती तो उसकी यूरो 2020 में राउंड आफ 16 में जगह बनाने की
उम्मीद टूट जाती।
स्पेन की टीम ने गोल करने में कई मौके गंवाए जिसमें गेरार्ड मोरेना का प्रयास भी शामिल रहा जो लेवानदोवस्की
के गोल के बाद पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे। अल्वारो मोराटा भी इसके बाद गोल पोस्ट से टकराकर
आई गेंद को खाली गोल में डालने में विफल रहे।