लीस्टर और मैनचेस्टर यूनाईटेड की जीत से प्रीमियर लीग रोमांचक मोड़ पर

asiakhabar.com | July 17, 2020 | 5:46 pm IST

लंदन। लीस्टर सिटी ओर मैनचेस्टर यूनाईटेड ने अपने-अपने मैच जीतकर इंग्लिश प्रीमियर
लीग फुटबॉल टूर्नामेंट से चैंपियन्स लीग में जगह बनाने वाली आखिरी दो टीमों को लेकर मुकाबला रोमांचक बना
दिया है। अब सभी की निगाह 26 जुलाई को इन दोनों टीमों के बीच होने वाले आखिरी दौर के मुकाबले पर टिक
गयी। लीस्टर ने शैफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हराया लेकिन इसके कुछ घंटों बाद यूनाईटेड ने क्रिस्टल पैलेस को
इसी अंतर से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने का अपना दावा कायम रखा। इन दोनों टीमों के अब समान
62 अंक हैं लेकिन लीस्टर बेहतर गोल अंतर के कारण चौथे स्थान पर है। अपने अंतिम दौर के मुकाबले से पहले
लीस्टर रविवार को टोटेनहैम और यूनाईटेड बुधवार को वेस्ट हैम से भिड़ेगा। अगर वे इन मैचों में जीत दर्ज कर
लेते हैं तो तीसरा और चौथा स्थान हासिल कर सकते हैं क्योंकि अभी इन दोनों से एक अंक आगे तीसरे स्थान पर
काबिज चेल्सी को अपना अगला मैच चैंपियन लिवरपूल के खिलाफ खेलना है। इस बीच एस्टन विल्ला ने एवर्टन के
खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला जिससे उस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा गहरा गया है। ब्राइटन ने
साउथम्पटन को 1-1 से बराबरी पर रोककर प्रीमियर लीग में बने रहना लगभग सुनिश्चित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *