लाहिड़ी बारबासोल चैंपियनशिप में संयुक्त 10वें स्थान पर

asiakhabar.com | July 17, 2021 | 4:14 pm IST

वेबवार्ता

निकलसविले (अमेरिका)। ओलंपिक की तैयारियों में लगे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने
बारबासोल चैंपियनशिप में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर 2022 के लिये पीजीए टूर कार्ड हासिल करने के अपने
प्रयासों को मजबूती प्रदान की। पहले दौर के आखिर में डबल बोगी करने वाले लाहिड़ी ने दूसरे दौर के अंतिम होल
में 28 फुट से बर्डी जमायी। इस 34 वर्षीय गोल्फर का दो दिन का योग नौ अंडर 135 है और वह संयुक्त 10वें
स्थान पर पहुंच गये हैं। लाहिड़ी शीर्ष पर चल रहे जेटी पोस्टन से चार शॉट पीछे है। पोस्टन ने छह अंडर 66 का
कार्ड खेला और उनका दो दिन का योग 13 अंडर 131 है। लाहिड़ी ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं। मैंने
कल और आज दोनों दिन अच्छा खेल दिखाया। दुर्भाग्य से कल मेरा अंत अच्छा नहीं रहा लेकिन मुझे लगता है कि
मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं।’’ यह भारतीय गोल्फर अगले सप्ताह तोक्यो ओलंपिक में भाग लेगा जिसके
कारण वह 3एम ओपन में भाग नहीं ले पाएगा। लाहिड़ी को फेडएक्स कप तालिका में शीर्ष 125 में जगह बनाने के
लिये बारकुडा चैंपियनशिप और विंडहैम चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इससे उन्हें पीजीए टूर के अगले
सत्र के लिये कार्ड हासिल करने में भी मदद मिलेगी। लाहिड़ी 2016 से पीजीए टूर में खेल रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *