पेरिस। रीयल मैड्रिड के पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए। उन्होंने पांचवीं बार बेलोन डी ओर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
रोनाल्डो इसी के साथ पांच बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करने के मामले में बार्सिलोना के लियोनेल मैसी की बराबरी पर पहुंचे। रोनाल्डो ने इस पुरस्कार की दौड़ में मैसी और पेरिस सेंट-जर्मेन के ब्राजीली खिलाड़ी नेमार को पीछे छोड़ा। रोनाल्डो ने पांचवीं बार यह पुरस्कार जीता और हर बार मैसी दूसरे स्थान पर रहे।
मैसी ने पांच बार यह ट्रॉफी हासिल की और इनमें से चार बार रोनाल्डो दूसरे स्थान पर रहे। 2010 में स्पेन के आंद्रेस इनिएस्ता दूसरे स्थान पर रहे थे।
रोनाल्डो ने ट्रॉफी ग्रहण करने के बाद कहा, ‘मैसी के साथ इस मामले में संघर्ष जारी है।’ इस पुरस्कार को हासिल करने के मामले में मैसी एक समय रोनाल्डो से 4-1 से आगे थे, लेकिन अब पुर्तगाली खिलाड़ी 5-5 से उनकी बराबरी पर पहुंच गया।