राष्ट्रीय बैडमिंटन: आमने-सामने हो सकती हैं साइना और सिंधु

asiakhabar.com | November 2, 2017 | 4:59 pm IST
View Details

नागपुर। किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल सहित देश के लगभग सभी शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी गुरुवार से यहां शुरू हो रही सात दिवसीय सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में चुनौती पेश करेंगे। सिंधु और साइना के अलावा शानदार फार्म में चल रहे श्रीकांत भी चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे।

श्रीकांत पुरुष वर्ग में खिताब के प्रबल दावेदार होंगे। महिला एकल में साइना और सिंधु टूर्नामेंट के दौरान आमने-सामने हो सकती हैं जो दर्शकों के लिए बेहतरीन नजारा होगा। अन्य शीर्ष भारतीयों में एचएस प्रणय, अजय जयराम, साई प्रणीत बी, समीर वर्मा, सौरभ वर्मा, पारूपल्ली कश्यप और डेनियल फरीद, रितुपर्णा दास और अनुरा प्रभुदेसाई चुनौती पेश करेंगी।

चैंपियनशिप में 29 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 400 से अधिक खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। श्रीकांत, प्रणय, जयराम, साई प्रणीत, समीर, सौरभ, कश्यप और डेनियल फरीद को प्री-क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिला है। इसी तरह सिंधू, साइना, रितुपर्णा अंतिम 16 से टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगी।

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, मनु अत्री और रेड्डी बी, अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक और बीएआई रैंकिंग की शीर्ष जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश दिया गया है। इसी तरह महिला युगल और मिश्रित युगल में भी शीर्ष जोड़ियां क्वार्टर फाइनल से टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगी।

टूर्नामेंट का 82वां सत्र 8 नवंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट की इनामी राशि 60 लाख रुपए है जो प्रतियोगिता के इतिहास की सर्वाधिक राशि है। पुरुष और महिला एकल विजेताओं और युगल जोड़ियों को दो-दो लाख रुपए, जबकि उपविजेताओं को डेढ़ -डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे।

saina sindhu01 01 11 2017


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *