नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह
ने किसान आंदोलन में पहुंचकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया है। योगराज ने हिंदुओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक
टिप्पणियां कीं, जिसको लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता
योगराज किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए उनके बीच पहुंचे थे।
योगराज सिंह के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह हिंदू महिलाओं पर बेहद आपत्तिजनक
बातें कहते नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान से आक्रोशित लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
कई ने योगराज के भाषण को निंदनीय, भड़काऊ, अपमानजनक और घृणास्पद करार दिया है। योगराज पंजाबी में
भाषण दे रहे हैं जिसमें वह हिंदुओं के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वह कहते नजर आ
रहे हैं, 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की।' इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी
विवादास्पद बयान दिया है।
योगराज ने इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान देकर भी विवाद खड़ा कर दिया था,
जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। कई जगह आंदोलन हो रहा है और क्रिकेट से लेकर बॉलिवुड जगत
की बड़ी हस्तियां किसानों का समर्थन कर रही हैं।