एथेंस। यूनान के उप खेल मंत्री लेफ्टेरिस एवगेनिकास ने कहा है कि देश की शीर्ष फुटबॉल लीग
को शुरू किया जा सकता है क्योंकि खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए लौटने की तैयारी में हैं।कोरोना वायरस महामारी के
कारण लगभग दो महीने के लॉकडाउन के बाद यूनान ने धीरे-धीरे पाबंदियां कम करना शुरू कर दिया
है।एवगेनिकास ने कहा कि लीग को चरणबद्ध तरीके से दोबारा शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा, ‘‘पाबंदियों को पूरी
तरह से हटाने को लेकर आज जवाब नहीं दिया जा सकता। हमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का सम्मान करते हैं
और हमारी पहली प्राथमिकता मानव जीवन है।’’एवगेनिकास ने साथ ही कहा कि अगर सुपर लीग को फिर शुरू
किया गया तो यह खाली स्टेडियम में खेली जाएगी।देश के 14 शीर्ष क्लब मंगलवार से आउटडोर ट्रेनिंग सत्र शुरू
करेंगे जिसमें छह से आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसके साफ-सफाई तथा सामाजिक दूरी के कड़े नियमों का
पालन किया जाएगा।