मेघालय में राष्ट्रीय खेल के लिए बुनियादी ढांचे पर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई : रिजीजू

asiakhabar.com | June 28, 2019 | 12:49 pm IST
View Details

नयी दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने 2022 में मेघालय में
होने वाले राष्ट्रीय खेल के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के विषय पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा
कि उन्होंने इस सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। रिजीजू ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि वह संसद के मौजूदा सत्र के बाद मेघालय का दौरा करेंगे।हालांकि,
उन्होंने कहा कि खेलों के लिए बुनियादी ढांचा का पूरे देश में विकास करने की जरूरत है। साथ ही,
उन्होंने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि मणिपुर में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय का
निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोटा के रूप में हर राज्य को सीटों का आवंटन
नहीं किया जाता है। साथ ही, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के तहत पूर्वोत्तर के राज्यों में खेलों के लिए
कॉलेज या परिसर उपलब्ध कराने का कोई प्रस्ताव इस वक्त विचाराधीन नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *