भारोत्तोलक अजय सिंह ने राष्ट्रमंडल रिकार्ड बनाया

asiakhabar.com | July 12, 2019 | 5:31 pm IST

मनदीप जैन

आपिया। भारतीय भारोत्तोलक अजय सिंह ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के
क्लीन एवं जर्क में नया राष्ट्रमंडल रिकार्ड कायम करते हुए शुक्रवार को यहां स्वर्ण पदक हासिल किया।
बाइस साल के इस खिलाड़ी ने 81 किग्रा भारवर्ग के क्लीन एवं जर्क में अपने शरीर के वजन से दोगुना
से ज्यादा भार (190 किग्रा) उठाते हुए ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा के लिए अहम अंक भी हासिल
किया। एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता ने स्नैच वर्ग में 148
किग्रा का भार उठाया जिससे उनका कुल स्कोर 338 किग्रा हो गया। यह अजय का भी सर्वश्रेष्ठ
व्यक्तिगत प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने अप्रैल में चीन के निंगबो में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में
320 किग्रा (142 किग्रा प्लस 178 किग्रा) का भार उठाया। उनका मौजूदा प्रयास इससे 18 किग्रा अधिक
है। इस भार वर्ग में भारत के पापुल चांगमई ने रजत पदक हासिल किया। फरवरी में सीनियर राष्ट्रीय
भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले चांगमई ने कुल 313 किग्रा 135 किग्रा प्लस
178 किग्रा) भार उठाया। पुरूषों के ही 87 किग्रा भारवर्ग के स्पर्धा में पी अनुराधा ने 221 किग्रा (100
किग्रा प्लस 87 किग्रा) ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि 89 किग्रा भारवर्ग में राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक
विजेता आरवी राहुल कुल 325 किग्रा भारवर्ग (145 किग्रा प्लस 180 किग्रा) उठाकर दूसरे स्थान पर रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *