नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप को देश भर में 4.7 करोड़ लोगों ने देखा। यह आंकड़ा ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने जारी किया है। भारत में पहली बार आयोजित अंडर-17 विश्व कप का प्रसारण भारत में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) पर किया गया था।
यह भारत में फुटबॉल के कई बड़े टूर्नामेंटों, जैसे फीफा कंफेडेरेशन कप-2017, इंग्लिश प्रीमियर लीग-2017, स्पेनिश लीग 2016-17 को देखने वाले दर्शकों की तादाद से कहीं ज्यादा है। 22 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में दर्शकों की कुल तादाद का 40 फीसदी हिस्सा हिंदी और बंगाली भाषा में प्रसारण देखने वाले दर्शकों का था।
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 28 अक्टूबर को इंग्लैंड और ब्राजील के बीच खेले गए अंडर-17 विश्व कप के फाइनल को देखने 67 हजार लोग पहुंचे थे। विश्व कप को देखने वालों की सबसे ज्यादा तादाद पश्चिम बंगाल, केरल और पूर्वोत्तर राज्यों से थी।
वहीं, मेट्रो शहरों में भी विश्व कप ने लोगों को अपनी तरफ खींचा। रेटिंग के अनुसार 45 फीसदी महिलाओं ने भी विश्व कप में अपनी दिलचस्पी जताई।